Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

करवा चौथ- पूरे देश में आज धमाल मचा रहा है सपना चौधरी का ये गीत

Mera-Chand-Sapna-Chaudhary
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में आज करवा चौथ का त्यौहार मनाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो हरियाणा की  डांसर सपना चौधरी का वायरल हो रहा है। ये गीत वायरल भले ही आज हो रहा है लेकिन पुराना है। इसे दो साल पहले फिल्माया गया था। 

सपना चौधरी की इसी साल शादी हुई थी और अब वो माँ भी बन चुकी हैं। सपना  चौधरी के इस  गीत का नाम 'मेरा चांद, घूंघट को ओट' है. ये गाना हरिायाणवी भाषा में है।  इस गाने में सपना, नवीन नारु (Naveen Naru) के साथ नजर आ रही हैं. इस गाने को राज मवर ने अपनी आवाज दी है. ये गाना रिलीज के वक्त भी काफी हिट साबित हुआ था. 2 साल बाद भी करवा चौथ के मौके पर ये गाना लोगों को खूब भा रहा है। वैसे सपना चौधरी के फैन अब पूरे देश में हैं शायद यही वजह है कि पूरे देश में ये गीत आज भी धमाल मचा रहा है। 




फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: