फरीदाबाद: फरीदाबाद सेक्टर 86 का एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में एक दीवार गिराई जा रही है। वीडियो को पीएमओ इंडिया, डीसी फरीदाबाद, सीपी फरीदाबाद सहित कई लोगों को टैग किया गया है। लिखा गया है कि यह सूरतेहाल @PMOIndia के दफ्तर से चंद दूरी पर है। सही मायने में देश मे राम राज स्थापित हो गया। यह घटना समर पॉम फरीदाबाद सेक्टर 86 की है।पुलिस को अवगत कराने के बाबजूद।
डीसी फरीदाबाद ने वीडियो पोस्ट करने वाले से नंबर और अन्य जानकारी मांगी है। वीडियो में माफिया राज लिखा गया है। पुलिस से भी शिकायत की गई है। ऐसा वीडियो पोस्ट करने वाले ट्विटर यूजर का कहना है कि यहां अमोलिक रेजीडेंसी के लोगों ने जबरन ये दीवार गिराई है। यहाँ सच में माफिया राज है।
यह सूरतेहाल @PMOIndia के दफ्तर से चंद दूरी पर है। सही मायने में देश मे राम राज स्थापित हो गया। यह घटना समर पॉम फरीदाबाद सेक्टर 86 की है।पुलिस को अवगत कराने के बाबजूद।@rohini_sgh @umashankarsingh @kamalkhan_NDTV @ndtvindia @yashpalmurar @CPFbd @arunbothra @cpfbd @DC_Faridabad https://t.co/mxcvMjc4sq
— B S GULERIA (@bsguleria) November 3, 2020
Post A Comment:
0 comments: