Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

किसानों से मिलने बार्डर पहुंचे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्रीय कृषि मंत्री को घेरा 

MP-Deepender-Singh-Hooda
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली- केंद्र सरकार द्वारा पारित नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन जारी है। तमाम किसान दिल्ली में प्रवेश कर चुके हैं तो हजारों किसान अभी भी बार्डर पर डटे हुए हैं। उत्तर प्रदेश से आये किसान राकेश टिकैत के नेतृत्व में गाजीपुर बार्डर पर डेरा जमाये हैं तो सिंधु और बहादुरगढ़ हरियाणा बार्डर पर भी हजारों किसान मौजूद हैं। तमाम पार्टियों के नेता चाहते हैं कि केंद्रीय कृषि मंत्री तुरन्त किसानों से बात करें। तीन दिसंबर का इंतजार न करवाएं। किसान आंदोलन की बात करें तो शाहीन बाग़ वाले किसानों के खलनायक बन रहे हैं। कुछ ऐसे लोग किसान आंदोलन में पहुंचे हैं जो शाहीन बाग़ में भी  पहुंचे थे और इन लोगों की बयानबाजी किसान आंदोलन पर पानी फेरती दिख रही है। कुछ लोग सोशल मीडिया पर सभी किसानों को खालिस्तानी आतंकी और न जाने क्या-क्या कह रहे हैं। किसान समर्थकों का कहना है किया किसान नेताओं को अपने बीच से ऐसे लोगों को भगाना चाहिए। ये खेल खराब करने के लिए किसी से फंड लेकर आये हैं और बिन बुलाये मेहमान हैं और बिन बुलाया मेहमान अच्छा कम गलत ज्यादा साबित होता है। 

किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों में अब बहस भी छिड़ गई है। खट्टर-कैप्टन एक दुसरे पर बड़े आरोप लगा रहे हैं। हरियाणा के पूर्व मुख्य्मंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कल अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि पंजाब या हरियाणा से आंदोलन में पहुंचे किसानों का ख़याल रखें और उनकी जरूरत पूरी करें। पूर्व सीएम के पुत्र और राज्य सभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा आज शाम दिल्ली-हरियाणा बार्डर, बहादुरगढ़ पहुंचे और उन्होंने कहा कि किसानो को भारत के कृषि मंत्री ने 3 दिसंबर को बातचीत का का समय दिया है। जब सैकड़ों किसान दिल्ली बॉर्डर पर आ चुके है - तो ये बातचीत अभी तुरंत क्यू नही हो सकती? क्या व्यस्तता है आपकी? दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बहादुरगढ़ बार्डर पर रोके गए किसानों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना और समर्थन दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि सर्दी के इस मौसम में किसानों का ख़याल रखें। वैसे कल पूर्व सीएम हुड्डा की अपील के बाद ही कांग्रेसी कार्यकर्ता कई हजार कम्बल किसानों को बाँट चुके हैं। उनके लिए  भोजन की भी व्यवस्था कर रहे हैं। 


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: