नई दिल्ली- देश में तमाम ऐसे मामले सामने आये जब नाम बदलकर दूसरे धर्म के लोगों ने अन्य धर्म की युवतियों को प्रेम जाल में फंसाकर उनका धर्म परिवर्तन करा उनसे शादी की। कई युवतियों को शादी के बाद मार भी डाला गाय। जिन युवतियों ने धर्म परिवर्तन से मना किया उनकी हत्या भी कर दी गई जैसे फरीदाबाद में हाल में निकिता तोमर हत्याकांड हुआ था। ऐसे मामलों को लव जिहाद कहा गया और ऐसे मामलो को देखते हुए मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और हरियाणा की सरकारों ने लव जिहाद के खिलाफ क़ानून बनाने का एलान किया है।
अब कांग्रेस इस तरह के क़ानून के खिलाफ मैदान में उतरने लगी है। राजस्थान के मुख्य्मंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि लव जिहाद देश को विभाजित करने और सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए बीजेपी द्वारा निर्मित एक शब्द है। विवाह व्यक्तिगत स्वतंत्रता का मामला है, इस पर अंकुश लगाने के लिए एक कानून लाना पूरी तरह से असंवैधानिक है और कानून की किसी भी अदालत में खड़ा नहीं होगा।
सीएम साहब, जिसकि बेटी को इसमे फँसाया जाता है, तथा वो इनके साथ भाग जाती है एवं फिर जिंदगी भर नर्क भोगती है, उसका दर्द वो ही समझ सकते हैं आप नहीं.. इसका नाम लवजेहाद केरल हाईकोर्ट ने दिया है भाजपा ने नहीं.. इसके पीड़ितों कि रक्षा न कर सको तो कम से कम उनको नकारो तो मत.. इतनी नफरत ?
— पिंकी 🚩👑🚩 (@Y519PzviHzybZlX) November 20, 2020
कांग्रेस वालो कितना गिरोगे खुद से कोई ढंग का लॉ ना बने तो दूसरी पर अंगुली मत उठाओ
— ravi bijarniya (@BIJARNIYARAVI) November 20, 2020
Post A Comment:
0 comments: