नई दिल्ली- राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता लालू प्रसाद यादव का आडियो वायरल होने से बिहार की राजनीति में खलबली मच गई है। चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू यादव फिलहाल एक अस्पताल में हैं जहाँ से उनका खेल जारी था और बिहार चुनावों में भी वहीं से वो बड़ा खेल खेल रहे थे। अब उन्होंने भाजपा विधायक ललन पासवान को फोन कर कहा कि आप स्पीकर के चुनाव के वक्त अनुपस्थित रहो और बोल दो कि कोरोना हो गया है , जवाब में विधायक पासवान ने कहा कि कि वो पार्टी में हैं, ऐसे में दिक्कत होगी।
ललन पासवान का कहना है कि लालू जी का फोन आया था तो मेरे PA ने फोन उठाया। मुझे लगा बधाई के लिए फोन किया है। वो कहने लगे कि स्पीकर को गिराना है तत्काल गिराना है। हमने ऐसा करने से मना कर दिया। आडियो पूर्व सीएम सुशील मोदी ने जारी किया है सुनें
लालू यादव ने दिखाई अपनी असलियत
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 25, 2020
लालू प्रसाद यादव द्वारा NDA के विधायक को बिहार विधान सभा अध्यक्ष के लिए होने वाले चुनाव में महागठबंधन के पक्ष में मतदान करने हेतु प्रलोभन देते हुए। pic.twitter.com/LS9968q7pl
Post A Comment:
0 comments: