चंडीगढ़- किसान आंदोलन को लेकर जहां बड़े-बड़े नेता आराम से घर में आराम फरमा रहे हैं और टीवी पर या सोशल मीडिया के माध्यम से तमाशा देख रहे हैं तो पुलिस और किसान दोनों सड़कों पर सर्दी में पसीना बहा रहे हैं। जानकारी मिल रही है कि हरियाणा-पंजाब के सभी बार्डर सील कर दिए गए हैं जहां रात्रि भर पुलिस तैनात रही।
कैथल, जींद, सोनीपत, फतेहाबाद से लगती सीमाएं पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं। जींद में पंजाब से लगी सीमा पूरी तरह से ब्लाक की गई है। किसी को भी सीमा पार करने की इजाजत नहीं है। बड़े-बड़े पत्थर नाकों पर लगा दिए गए हैं। पुलिस को आशंका है कि किसानों के साथ कहीं भीड़ में उपद्रवी न घुस जाएँ इसलिए पुलिस बेहद सतर्क है।
Post A Comment:
0 comments: