चंडीगढ़- हरियाणा के करनाल में नशेड़ी बाप ने तीन बच्चों को नहर में फेंक दिया। घर में कलह के बाद कलयुगी पिता तीनों बच्चों को चीज दिलाने के बहाने बाइक पर बिठाकर ले गया और कलवेडी गांव के पास आवर्धन नहर में तीनों बच्चों को फेंक दिया। मामला कल शाम का है। अँधेरा होने के कारण कोई समझ नहीं पाया। बच्चे रो रहे थे जिनकी आवाज स्थानीय लोगो ने सुनी और जब बच्चों को नहर में फेंका गया तब भी नहर से आवाज आई और लोग वहां पहुंचे तो कलयुगी पिता बाइक स्टार्ट कर वहां से भाग चुका था।
पुलिस ने कलयुगी पिता को कल ही गिरफ्तार कर लिया था। उससे पूंछतांछ के बाद नहर में गोताखोरों की टीम बच्चों की तलाश में जुटी है लेकिन अब तक एक भी बच्चे का सुराग नहीं लगा है। पिता का नाम सुशील है और तीनों बच्चों की उम्र 8 साल 5 साल और तीन साल बताई जा रही है। बड़ा और छोटा बेटा था और 5 साल की उम्र की लड़की थी। कंजपुरा थाना क्षेत्र का मामला है।
Post A Comment:
0 comments: