नई दिल्ली- जम्मू के नगरोटा में टोल के पास सुरक्षा बलों ने चार आतंकी मार गिराये। आतंकी ट्रक में छिप कर जम्मू से कश्मीर जा रहे थे। इनके पास कई तरह के हथियार थे। मारे गये चारों आतंकी जैश ए मोहम्मद के थे और जम्मू के सांबा सेक्टर से बॉर्डर क्रास कर के भारत आये थे। आतंकी ट्रक में छिप कर कश्मीर जा रहे थे और चेकिंग के दौरान इन्होने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड फेंका। जबाबी हमले में चारों मारे गए। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने पूरा ट्रक ही उड़ा दिया। एनकाउंटर में दो जवान भी घायल हुये बताये जा रहे हैं। आज सुबह लगभग 5 बजे का मामला है।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक़ चारों पाकिस्तानी जैश के आतंकियों से 11 AK-47 राइफ़ल बरामद हुई है । सुरक्षाबलों के मुताबिक़ चारों आतंकी कश्मीर में होने वाले चुनावों में बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिये आये थे और कश्मीर में पहले से मौजूद आतंकियों के लिये हथियार भी लाये थे। एनकाउंटर के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है।
Post A Comment:
0 comments: