नई दिल्ली- शाम को तमाम टीवी चैनल ब्रेकिंग खबर दिखा रहे थे कि भारत में पाकिस्तान पर भी सर्जिकल या एयर स्ट्राइक की है लेकिन वो सिर्फ एक अफवाह थी। भारतीय सेना के सैन्य संचालन महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह ने कहा है कि LoC के पार PoK में भारतीय सेना की कार्रवाई की खबरें फर्ज़ी हैं। अभी अभी ही भारतीय सेना चीफ का बयान आया है और उन्होंने कहा है कि बार्डर पार कर भारत में घुसने वाला कोई भी आतंकी अपने देश ज़िंदा नहीं जाएगा। सबका हाल वही होगा जो आज चार पाकिस्तानी आतंकियों का किया गया है।
आज सुबह की बात करें तो जम्मू जोन के आईजी मुकेश सिंह ने बताया कि आज सुबह 5 बजे चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोक गया लेकिन ट्रक चालक वहां से भाग गया। ट्रक की तलाशी ली गई और उसी दौरान पुलिस पर फायरिंग हुई जिसके बाद जवाबी कार्रवाई शुरू हुई। मुठभेड़ 3 घंटे चला। मुठभेड़ के दौरान 4 आतंकी मारे गए और हमारे 2 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
Post A Comment:
0 comments: