नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश में स्वच्छ उत्तर प्रदेश ( भ्रष्टों से ) अभियान में जुटे आईपीएस अमिताभ ठाकुर का स्वच्छता अभियान जारी है। अब उन्होंने एक तहसीलदार की करतूत का आडियो पोस्ट किया है जिसमे तहसीलदार खारिज- दाखिल के लिए दो फाइलों का तीन लाख रूपया मांग रहा है। फोन करने वाले व्यक्ति से पूँछ रहा है फोन रिकार्ड तो नहीं कर रहे हो।
आईपीएस ठाकुर ने लिखा है कि "ख़ारिज-दाखिल के लिए 2 फाइल पर 1.5-1.5 के हिसाब से 3 लाख चाहिए"- बातचीत किरावली तहसीलदार व एक अर्जुन सिंह की बताई गयी है. कृ अविलंब देखे
"ख़ारिज-दाखिल के लिए 2 फाइल पर 1.5-1.5 के हिसाब से 3 लाख चाहिए"- बातचीत किरावली तहसीलदार व एक अर्जुन सिंह की बताई गयी है. कृ अविलंब देखे @OfficeOfDMAgra @PrabhuNs_ @agrapolice @igrangeagra @adgzoneagra @uppolice @UPGovt @CMOfficeUP @ChiefSecyUP pic.twitter.com/JuzMREQvpl
— AmitabhThakur (@Amitabhthakur) November 8, 2020
Post A Comment:
0 comments: