Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

IAS खेमका ने फिर खट्टर को घेरा, कहा गुरुग्राम RMP में बड़ा घोटाला हो रहा है, CBI से जाँच कराओ 

हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 चंडीगढ़- हरियाणा में हर रोज कहीं न कहीं से खाने खिलाने की बड़ी-बड़ी ख़बरें रोज आ रहीं हैं और खब्बू अधिकारी पकडे भी जा रहे हैं जिससे साबित होता है कि खट्टर का न खाऊंगा न खाने दूंगा सिर्फ जुमला ही साबित होकर रह गया। कल गुरुग्राम में कई लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई तो अब आईएएस अशोक खेमका ने मुख्य्मंत्री मनोहर लाल को घेरा है और उन्हें पत्र लिख मांग की है कि रैपिड मेट्रो प्रोजेक्ट की जांच सीबीआई से करवाई जाए। आईएएस खेमका ने इस प्रोजेक्ट पर बड़ा सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट में कुछ अफसर बड़े घोटाले कर रहे हैं। 

आईएएस खेमका के मुताबिक़ सरकारी मशीनरी द्वारा इस प्रोजेक्ट में कुछ लोगो को फायदा पहुंचाया जा रहा है और इससे हर महीने सरकार को एक करोड़ रूपये का नुक्सान हो  रहा है। खेमका के मुताबिक़ 38 00 करोड़ की लागत से शुरू हुए इस प्रोजेक्ट में 12 किलोमीटर एलिवेटेड मेट्रो लाइन का निर्माण होना है जहां सरकारी पैसे का दुरूपयोग हो रहा है। पत्र में लिखा गया है कि इसमें समयावधि और अन्य पहलुओं पर विस्तार से जांच कराई जाए तो एक सनसनीखेज खुलासा होगा और कई अफसरों की इसमें संलिप्तता पाएगी जाएगी। 


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: