कुरुक्षेत्र राकेश शर्मा- कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक के रूप में हिमांशु गर्ग ने मंगलवार को अपना कार्यभार संभाल लिया इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक ममता सौधा, भारत भूषण, रविन्द्र तौमर व आत्माराम पुनिया उप पुलिस अधीक्षक शाहबाद ने उनके कार्यालय में पहुंच कर मुलाकात की। इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र हिमांशु गर्ग ने कार्यालय में स्थित सभी शाखा प्रभारियों की बैठक ली। अपने कार्यालय के सभी प्रभारी शाखाओं से रुबरु होते हुए पुलिस अधीक्षक ने जिला का कार्यभार संभालने के बाद सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों का परिचय लिया। पुलिस अधिकारीयों/कर्मचारियों को कार्यालय में चलने वाली गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाए रखने के लिए हिदायत की। गर्ग ने अपने कार्यालय में तैनात सभी अधिकारियो/कर्मचारियों को हिदायत दी कि किसी भी शाखा में किसी भी कार्य को अनावश्यक तौर से लंबित न रखा जाए। उसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक श्री गर्ग ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को कार्यालय में ड्यूटी संबंधी आवश्यक हिदायतें दी। किसी भी पुलिस कर्मचारी की एमरजैंसी छुट्टी को नहीं रोका जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस कर्मचारियों के वेलफेयर का पूरा-पूरा ध्यान रखा जाएगा। किसी भी अधिकारी/कर्मचारी की अनुशासनहीनता को किसी भी सुरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी पुलिस मुलाजिम अपनी किसी प्रकार की समस्या उनके समक्ष रख सकता है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अभी देश में कोरोना महामारी समाप्त नहीं हुई है इसलिए जिला पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों को सावधानी पुर्वक अपनी डयुटी करनी चाहिए। कोरोना महामारी की अभी तक कोई वैक्सीन नहीं बनी है इसलिए बार-बार अपने हाथ धोकर तथा सेनेटाईजर लगाकर ही अपना बचाव कर सकते हैं। पुलिस प्रशासन का आम लोगों से सीधा वास्ता पड़ता है इससे संक्रमण फैलने की संभावना अधिक बढ़ जाती है। इसलिए पुलिस के जवानों को अपने तथा अपने परिवार की सुरक्षा का भी ध्यान रखना चाहिए। नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक ने जिला पुलिस कुरुक्षेत्र को संदेश देते हुए कहा कि पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिए है इसलिए आमजन के पुलिस से संबंधित कार्यों अथवा जनहित के कार्यों को वरीयता देते हुए अविलंब उन पर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाए। इस मौका पर हिमान्शु गर्ग आईपीएस की मुख्य मौजूदगी में हेड क्लर्क देवक राम, सुरक्षा शाखा प्रभारी निरीक्षक मंदीप सिंह, डीआरओ निरीक्षक शमशेर सिंह, प्रवाचक एएसआई लाभ सिंह, एडीए श्री विकास सिंह, स्टैनों उप निरीक्षक जगदेव सिंह, इंचार्ज शिकायत शाखा उप निरीक्षक धर्मपाल , प्रवाचक उप पुलिस अधीक्षक उप निरीक्षक हाकम सिंह, सीआरओ उप निरीक्षक कर्मबीर सिंह, सहायक लेखाकार एएसआई सोमप्रकाश, परिवहन शाखा प्रभारी एएसआई राजकुमार, सेना क्लर्क बलराज सिंह, व अन्य शाखा प्रभारियों सहित अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: