नई दिल्ली- हरियाणा के सोनीपत और पानीपत में हुई जहरीली शराब से मौतों पर कांग्रेस लगातार खट्टर सरकार को घर रही है। अब कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि दोनों जिलों में जहरीली शराब से 46 लोगों की मौत हुई है और सरकार इस मामले की लीपापोती कर रही है।
एक वीडियो में सुरजेवाला कहते दिख रहे है कि हरियाणा में, ख़ासतौर से सोनीपत ज़िले में शराब माफ़ियाँ और ज़हरीली शराब की बिक्री सर चढ़ कर बोल रही है। 46 लोगों की मौत तक हो गई। परंतु मुख्यमंत्री और गृह मंत्री झूठ पे झूठ विधान सभा में परोसे जा रहे हैं। लाक्डाउन में शराब माफिया का नंगा नाच पूरे हरियाणा ने देखा था! खट्टर साहब ने कोई जांच नहीं करवाई। करोड़ों बोतलों का हेरफेर हुआ। खट्टर साहब नींद से जागो, सम्बंधित मंत्री दुष्यंत चौटाला को बर्खास्त करो। शराब माफियाओं और उन्हें अधिकारी दोस्तों पर कार्यवाही करो वरना ये साबिक हो जायेगा कि शराब माफिया और सरकार में अटूट गठजोड़ है।
हरियाणा में, ख़ासतौर से सोनीपत ज़िले में शराब माफ़ियाँ और ज़हरीली शराब की बिक्री सर चढ़ कर बोल रही है।46 लोगों की मौत तक हो गई।परंतु मुख्यमंत्री और गृह मंत्री झूठ पे झूठ विधान सभा में परोसे जा रहे हैं।लाक्डाउन में शराब माफिया का नंगा नाच पूरे हरियाणा ने देखा था! pic.twitter.com/A4a7QRMNrw— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) November 7, 2020
Post A Comment:
0 comments: