चण्डीगढ़, 6 नवम्बर - हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार ने बेसहारा गायों की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए हैं। गांवों में गौ-घर तथा पशु फाटक निर्माण करवाने के निर्देश दिए गये हैं।
उपमुख्यमंत्री ने आज यहां हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान विधायक रेणु बाला द्वारा पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि प्रदेश सरकार राज्य में बेसहारा पशुओं को आश्रय देने के लिए प्रतिबद्ध है इस लिए, गौशालाओं, पशु फाटक और गौ अभ्यारण की स्थापना करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में गौशाला संघ के अधीन 541 पंजीकृत तथा 83 अपंजीकृत गौशालाएं हैं, जहां पर बेसहारा गायों को रखा जाता है। उन्होंने बताया कि हरियाणा गौ सेवा आयोग द्वारा भी इन गौशालाओं में चारा का प्रबन्ध किया जा रहा है। वर्ष 2020-21 के दौरान गौशालाओं को 852.15 लाख रुपये की राशि अनुदान के तौर पर दी गई।
श्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में गौशालाओं की स्थापना के लिए शामलात भूमि पट्टे पर देने के लिए पंजाब ग्राम शामलात भूमि (विनियमन) नियमावली, 1964 में प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्थानीय गैर सरकारी संगठनों, गौशालाओं, गाय कल्याण समितियों, ननिहालों व सामाजिक संगठनों को गौशाला व नंदीशाला स्थापित करने व चलाने के लिए भूमि तथा अन्य बुनियादी ढांचा जैसे शैड, भवन, ट्रैक्टर एवं एम्बुलेंस आदि उपलब्ध करवाए गये हैं।
Post A Comment:
0 comments: