चंडीगढ़- कोरोना के कारण पिछले बार हरियाणा विधानसभा सत्र चल नहीं पाया था और आज से दुबारा मानसून सत्र शुरू हो रहा है लेकिन जानकारी मिल रही है कि सत्र शुरू होने से पहले दो विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। गुरुग्राम के भाजपा विधायक सुधीर सिंगला और कलांवाली के कांग्रेसी विधायक शीशपाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कुछ और विधायकों की तबियत खराब बताई जा रही है।
पिछले सत्र में स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता सहित कई नेता कोरोना पॉजिटिव थे जिस कारण सत्र चल नहीं पाया था। कई विधेयक लटके पड़े हैं जिस कारण आज से फिर विधानसभा सत्र बुलाया गया है। आज के सत्र में हंगामा भी संभव है क्यू कि कांग्रेस कृषि अध्यादेशों को लेकर सरकार को घेर सकती है।
Post A Comment:
0 comments: