चण्डीगढ़, 5 नवम्बर- हरियाणा के चरखी-दादरी जिला के बाढड़ा में उपमण्डल कार्यालय भवन का निर्माण जल्द ही किया जाएगा, इसके लिए आगामी छ: माह में भूमि चिन्हित कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा। यह जानकारी हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज यहां हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र की विधायक नैना चौटाला द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में दी। जमीन अधिग्रहण को लेकर नैना ने से सवाल दागा था।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए बाढड़ा को उपमण्डल का दर्जा दिया गया है। यहां पर सरकारी कार्यालयों को स्थापित करने के लिए उपमण्डल भवन का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए आगामी छ: माह में जमीन की पहचान कर कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: