चंडीगढ़- हरियाणा सरकार ने जबसे स्कूलों को खोलने के आदेश दिए थे तभी से विपक्ष खट्टर सरकार को घेर रहा था। सीम खट्टर पर शिक्षा माफियाओं से मिलीभगत का आरोप लगाया गया और यहाँ तक कि अविभावकों ने भी सवाल उठाया था लेकिन भाजपा-जजपा सरकार ने अपनी मनमर्जी की और आज सरकार ने यूं ही 30 नवम्बर तक स्कूलों के बंद करने के आदेश नहीं दिए इसके पीछे बड़ा कारण है। पिछले दो-तीन दिनों में तमाम छात्र और अध्यापक कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
अब प्रदेश के शिक्षा मंत्री मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया है कि कई स्कूलों में कोविड पॉजिटिव बच्चे पाए गए हैं। 172 के करीब बच्चे और लगभग इतने ही अध्यापकों को कोविड पॉजिटिव पाया गया है। इसे देखते हुए 15 दिन के लिए स्कूलों को बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। कॉलेज बंद नहीं किए गए हैं। कोचिंग इंस्टिट्यूट के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: