चंडीगढ़- प्रदेश का हर किसान ट्विटर पर नहीं है। बहुत कम किसान ही ट्विटर का प्रयोग करते होंगे। वर्तमान समय में धान और बाजरे की खरीद चल रही है और हरियाणा के एक किसान ने सीएमओ ट्वीट किया है और लिखा है कि श्रीमान जी जैसा आपका वादा है कि किसान को फसल (बाजरा ) बेचने के 3 दिन में पैसा उसके एकाउंट में आ जाता है जबकि मेरी फसल 19 अक्टूबर की बिक्री हुई लेकिन पैसा नहीं आया ! पैसा मिल जाता तो हमारी भी दीवाली ठीक से बन जाती।
इस ट्वीट पर सीएमओ की तरफ से जबाब आया है और किसान से मोबाइल नंबर माँगा गया है लेकिन इस ट्वीट पर कुछ प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं और लोगों का कहना है कि क्या हर किसान ट्विटर पर आकर ट्वीट करेगा तभी पैसा दिया जाएगा?
Sir ab har kisan ko tweeter pr akar tweet karna padega... Kya tabhi paisa milega....??
— Nitin Singh (@nks_nitin) November 12, 2020
Post A Comment:
0 comments: