चंडीगढ़: फ्रांस मामले को लेकर दुनिया भर के कट्टरवादी एक साथ दिख रहे हैं। कई देशों में फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। अब हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज भी मैदान में उतर आये हैं और उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा है कि कट्टरवाद और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का समय आ गया है । यदि दुनिया के सब आतंकवादी इकठ्ठा हो सकते हैं तो आतंकवाद से ग्रसित और इसका विरोद करने वाले इकठ्ठा क्यों नही हो सकते ।
कट्टरवाद और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का समय आ गया है । यदि दुनिया के सब आतंकवादी इकठ्ठा हो सकते हैं तो आतंकवाद से ग्रसित और इसका विरोद करने वाले इकठ्ठा क्यों नही हो सकते ।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) November 3, 2020
Post A Comment:
0 comments: