चंडीगढ़- कोरोना के बढ़ते मामले देख जहाँ गुजरात के कुछ शहरों में फिर कर्फ्यू लगने जा रहा है तो दिल्ली में भी कुछ बाजारें बंद करने के प्रस्ताव भेजे गए हैं। दिल्ली से सटे हरियाणा के कुछ जिलों में भी कुछ दिनों से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जिसके बाद हरियाणा में भी लॉकडाउन लग सकता है। गृह मंत्री अनिल विज पहले ही बोल चुके हैं कि अगर सख्त कदम उठाने पड़े तो हम तैयार हैं। अब सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने भी कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन लग सकता है।
उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पडी तो हम लॉकडाउन फिर लगा सकते हैं वैसे उन्होंने ये भी कहा कि लगता है इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको बता दें कि दशहरे के बाद से ही कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है और दीवाली के आस पास मामले और बढे। लोग बेख़ौफ़ बाजारों में घूम रहे हैं। न मास्क, न सोशल डिस्टेंस इसलिए ये महामारी कुछ शहरों में पांव पसारते जा रही है। अब छठ का त्यौहार है और प्रशासन ने सख्त आदेश दिए हैं लेकिन फिर भी बाजारों में पहले की तरह भीड़ देखी गई। अगर ऐसे में मामले और बढे तो सरकार सख्त कदम उठा सकती है और कुछ शहरों में लाकडाउन लग सकता है। फिलहाल फरीदाबाद और गुरुग्राम में ज्यादा नए केस आ रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: