चंडीगढ़- हरियाणा में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और हाल में प्रदेश के एक मंत्री ने फिर लॉकडाउन के संकेत दिए थे लेकिन हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि लॉकडाउन से लोगों का काफी नुक्सान होगा इसलिए फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगेगा।
उन्होंने कहा कि कोरोना को रोकने के दो ही रास्ते बचे हैं-लॉकडाउन और सख़्ती। सख़्ती के लिए निर्देशित करते हुए मैंने सभी पुलिस कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर को वायरलेस मैसेज किया और हिदायत दी कि अपने क्षेत्र में कोरोना के नियमों का पालन करवाएं व नाके लगाकर लोगों के चालान काटें। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक भी किया जाए और मास्क जरूरी किया जाये। बिना मास्क के सड़क पर कोई न चलने पाए और बाजारों में भी बिना मास्क के कोई न रहे।
Post A Comment:
0 comments: