चंडीगढ़- बरोदा हार के बाद जहाँ भाजपा-जजपा गठबंधन अब प्रदेश में अपनी टीम को मजबूत करने का प्रयास कर रहा है तो कांग्रेस इस जीत के बाद भाजपा पर हमलावर मुद्रा में है। पूर्व सीएम एवं प्रतिपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा गठबंधन पर लगातार वार कर रहे हैं। कल हिसार और चरखी-दादरी पहुंचे हुड्डा ने पत्रकारों से कहा कि ये सरकार 100 में से जीरो नंबर भी देने लायक नहीं है। ये हरियाणा का विकास नहीं विनाश कर रही है।
उन्होंने कहा कि रोहतक-महम-हांसी रेल परियोजना का शिलान्यास कांग्रेस सरकार के दौरान 31 जुलाई, 2013 में हुआ था। इसकी लागत उस वक्त मात्र 287 करोड़ आंकी गई थी, लेकिन प्रदेश सरकार के नकारेपन की वजह से परियोजना में देरी होती चली गई और देरी के चलते लागत 161.32 प्रतिशत बढ़कर 750 करोड़ रुपए हो गई। बावजूद इसके अभी तक रेल परियोजना का आधा काम भी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि कई ऐसी बड़ी परियोजनाएं हैं जिनका हमारी सरकार ने शिलान्यास किया था लेकिन इस सरकार में वहां काम ठप्प पड़े हैं या कछुआ चल से हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकार से किसान मजदूर हर वर्ग दुखी है।
Post A Comment:
0 comments: