चंडीगढ़- हरियाणा में कोरोना का कहर जारी है। पूर्व मंत्री ओम प्रकाश जैन का निधन कोरोना से ही हुआ जिनका इलाज पहले पानीपत में चल रहा था। दो दिन पहले ही उन्हें दिल्ली रेफर किया गया था। हरियाणा के मुख्य्मंत्री ने पूर्व मंत्री ओम प्रकाश जैन के निधन पर दुःख जताते हुए काह कि ओपी जैन राजनीति के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी रुचि रखते थे। अग्रवाल समुदाय में भी उनका विशेष स्थान था। मुख्यमंत्री ने जैन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
उधर जानकारी मिल रही है कि हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिन्हे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्य्मंत्री मनोहर लाल ने इसकी जानकारी एक ट्वीट के माध्यम से दी है।
हरियाणा के माननीय राज्यपाल श्री @SatyadeoNArya जी के कोरोना संक्रमित होने का समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ।
— Manohar Lal (@mlkhattar) November 16, 2020
Post A Comment:
0 comments: