फरीदाबाद -हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी, फरीदाबाद द्वारा संविधन दिवस के मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व कोषाध्यक्ष अहमद पटेल तथा असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगई के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया और दो मिनट का मोन रखते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर 26/11 को मुंबई हमले में शहीद हुए लोगों को भी याद किया गया। जिले के समस्त कांग्रेसजनों ने इस अवसर पर संविधान निर्माता समिति के सदस्य स्व. चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा और हरियाणा के पूर्व मंत्री पंडित शिवचरण शर्मा को उनकी जयंती पर उनका पूण्य स्मरण किया।
इस अवसर पर विधायक नीरज शर्मा एवं पूर्व विधायक आनंद कौशिक ने कहा कि अहमद पटेल कांग्रेस की धुरी थे, उन्होंने पार्टी के विस्तार में अतुलनीय योगदान दिया। पार्टी में उनके योगदान और सहयोग को हमेशा याद रखा जाएगा। कांग्रेस का सिपाही कैसा होता है, यह सीखने देखने के लिए कांग्रेसजनों को अहमद पटेल जी के जीवन और कार्यों पर एक नज़र डालनी चाहिए। पार्टी के प्रति निष्ठा का उदाहरण देना हो तो भी उनका नाम बार बार आएगा। राजनीति की जटिलता को वे जिस सहजता से सुलझाते रहे वह भी हम सबके लिए एक सबक है। जिनकी आंखें सरकार और सत्ता की चमक-धमक से चौंधिया जाती हैं, उन्हें सीखना चाहिए कि कैसे एक कार्यकर्ता सत्ता से दूर रहकर संगठन के लिए समर्पित होकर कार्य कर सकता है। उन्होंने इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगई को याद किया। श्री शर्मा व कौशिक ने इस मौके पर मुंबई हमले में शहीद हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्राथना की ओर कहा की भारत के इतिहास में यह घटना सदैव याद रखी जाएगी। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से प्रदेश प्रवक्ता योगेश ढींगरा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता योगेश गौड़, पूर्व प्रदेश महासचिव बलजीत कोशिक, पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा, एच पी.सी.सी कॉर्डिनेटर गौरव ढींगरा, वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष कौशिक, प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव मोनू ढिल्लो, वरिष्ठ नेता अहसान कुरैशी, एआईपीसी जिला अध्यक्ष डॉ सौरव शर्मा, अनिश्पाल, अशोक रावल, राजेश आर्य, एडवोकेट विनोद कोशिक, ब्रह्मप्रकाश गोयल, प्रशांत कौशिक, दानिश, जय भगवान भारद्वाज, ताजू खान, के सी शर्मा प्रधान आर.टी.आई सेल, इकबाल कुरैशी, सोहैल सैफी, सरदार सुरेंद्र सिंह, अनिल कुमार, टीचर सैल जिला प्रधान त्रिलोक तंवर, पुरण चंद, कमला मालिक, राजिंदर चौहान, अश्वनी कौशिक, सुशांत कौशिक, लक्ष्मी देवी, राजकुमार यादव, के एल भारद्वाज, वेद प्रकाश यादव, नरेश शर्मा, सुनीता फागना, रंधावा फागना, समीर धमीजा, पम्मी मान्न आदि मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: