10 नवम्बर 2020- स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने हरियाणा भाजपा-जजपा सरकार द्वारा सत्ता दुरूपयोग व पानी की तरह पैसा बहाने के बाद भी बरोदा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार इन्दुराज नरवाल की 12300 से ज्यादा मतों से हुई जीत को मुख्यमंत्री खट्टर व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के बडबौलेपन व अवसरवादी, मजदूर, किसान विरोधी भ्रष्टाचारी राजनीति पर मतदाताओं की करारी चपत बताया। विद्रोही ने बरोदा विधानाभा क्षेत्र के मतदाताओं का आभार प्रकट करते हुए इस जीत को भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की जमीनी धरातल से जुडी राजनीति की जीत बताया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा की इस जीत में सराहनीय भूमिका रही, लेकिन इस जीत का श्रेय भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व दीपेन्द्र हुड्डा को ही है। सत्ता के भारी दुरूपयोग के बाद भी कांग्रेस के एक आम कार्यकर्ता की बरोदा में हुई शानदार जीत बताती है कि किसान-मजदूर वर्ग ने भाजपा-जजपा का अवसरवादी, सिद्धांतहीन, सत्तालोलूप, भ्रष्टाचारी गठबंधन को नकारकर प्रदेश की राजनीति में बदलाव का साफ संकेत दिया है।
विद्रोही ने कहा कि भाजपा खट्टर सरकार ने सत्ता दुरूपयोग की सभी हदे पार कर दी थी। भाजपा ने ना केवल मतदाताओं को खरीदने के लिए पानी की तरह पैसा बहाया, अपितु पानी की तरह शराब भी बांटी। वहीं लोगों की वोट खरीदने लगभग 20 हजार रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त बांटे। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाजपा कार्यकर्ता बनकर काम करके अपने पदों व प्रभाव का भारी दुरूपयोग किया। भाजपा-जजपा सरकार का पूरा मंत्रीमंडल, सांसद, विधायक बरोदा उपचुनाव में डेरा डालकर सत्ता का जो नंगा नाच किया, उसको धत्ता बताकर जिस बहादुरी से बरोदा के मतदाताओं ने संघीयों के प्रलोभन को ठुकराकर कांग्रेस के पक्ष में जनादेश दिया, उसके लिए बरोदा के किसान, मजदूर, आमजनों, मेहनतकश का जितना भी आभार प्रकट किया जाये, वह कम है। विद्रोही ने कहा कि एक साधारण से कार्यकर्ता इन्दुराज नरवाल की जीत से भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने साबित कर दिया है कि वे जमीन से जुड़े आम आदमी के सर्वमान्य नेता है और उनके नेतृत्व में हरियाणा में किसान-मजदूर, मेहनतकश विरोधी अवसरवादी, भ्रष्टाचारी भाजपा-जजपा संघी सरकार को सत्ता से बाहर करके कांग्रेस हरियाणा में कमेरे वर्ग की सरकार स्थापित करके रहेगी। विद्रोही ने बरोदा के नवनिर्वाचित विधायक इन्दुराज नरवाल व सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इस शानदार जीत के लिए हार्दिक बधाई दी।
Post A Comment:
0 comments: