Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

आतंकी संगठन के निशाने पर खट्टर, सुरक्षा एजेंसियां चौकस

Haryana-CM-Manohar-Lal
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

चंडीगढ़- हरियाणा के मुख्य्मंत्री मनोहर लाल खट्टर आतंकियों के निशाने पर हैं जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं हैं। इंटेलीजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट के बाद एजेंसियां चौकसी बरत रहीं हैं। किसान आंदोलन के दौरान कुछ शरारती तत्वों द्वारा खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने की बात कही जा रही है और मुख्य्मंत्री को धमकी देने वाले पोस्टर जारी  होने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हुई हैं। इस पोस्टर में  लिखा गया है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ क्या जारी किया जाए मौत का वारंट? आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ये गीदड़ भभकी दी है।  अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इसे शरारती तत्वों की कारस्तानी करार दिया।

आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गैर-कानूनी गतिविधि रोकथाम एक्ट (UAPA) के तहत सिख फॉर जस्टिस के संचालक गुरपतवंत सिंह पन्नू को आतंकवादी घोषित किया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी  इस केस की जांच कर रही है।  जांच एजेंसी ने गैर-कानूनी गतिविधि रोकथाम एक्ट के अंतर्गत गुरपतवंत सिंह की संपत्ति भी जब्त की थी। 


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: