नई दिल्ली- कृषि अध्यादेशों के खिलाफ दिल्ली कूच कर रहे पंजाब के हजारों किसान हरियाणा में प्रवेश कर चुके हैं और दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं। पंजाब-हरियाणा के बड़े नेताओं की नजर किसानों पर टिकी हुई है। अब हरियाणा के मुख्य्मंत्री मनोहर लाल ने पंजाब के सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह को घेरा है। हरियाणा के सीएम खट्टर ने ट्वीट कर लिखा है कि एमएसपी को लेकर किसी तरह की परेशानी किसानों को झेलनी पड़ेगी तो वह राजनीति छोड़ देंगे।
इसके पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हरियाणा में पुलिस द्वारा किसानों पर किए गए लाठीचार्ज की निंदा की जिसके बाद हरियाणा के सीएम ने उन्हें घेरते हुए लिखा कि आप किसानो को उकसाना बंद करें ,मैं पिछले तीन दिन से आपसे बात करने की कोशिश कर रहा हूँ, लेकिन दुख की बात है कि आपने बात नहीं किया। आप केवल ट्वीट कर रहे हैं और बातचीत से भाग रहे हैं, क्यों?आपके झूठ, धोखे और प्रचार का समय खत्म हो गया है - लोगों को अपना असली चेहरा देखने दें। कृपया कोरोना महामारी के दौरान लोगों के जीवन को खतरे में डालना बंद करें। मैं आपसे लोगों के जीवन के साथ नहीं खेलने का आग्रह करता हूं - कम से कम महामारी के समय सस्ती राजनीति से बचें।
Post A Comment:
0 comments: