चंडीगढ़- हरियाणा के मुख्य्मंत्री मनोहर लाल की तबियत में काफी सुधार आया है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। बताया जा रहा है कि अभी कुछ देर पहले सीएम ने हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर के साथ लंच भी किया। सीएम मनोहर लाल हिमाचल प्रदेश के दौरे पर थे तभी अचानक उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी और उन्हें तुरंत इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था।
सीएम का वहीं इलाज चल रहा था। उनका फिर कोरोना टेस्ट करवाया गया और रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इसके पहले सीएम मनोहर लाल कई दिनों तक मेदांता में भर्ती रहे थे। तब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
Post A Comment:
0 comments: