चंडीगढ़- हरियाणा में सत्ताधारियों पर सत्ता का नशा जमकर छाया हुआ है। ताजा जानकारी के मुताबिक़ अटेली में MLA भाजपा विधायक सीताराम यादव के बेटे ने पुलिस कर्मी की जमकर पिटाई की है , उसकी वर्दी भी फाड़ी दी। माँ बहन की गालियां दी। सिपाही भूपेंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। भूपेंदर का कहना है कि वो रोड पर चालान कर रहा था तभी एक गाड़ी आई। गाड़ी पर से उतर एक युवक ने कहा मैं विधायक का भतीजा हूँ तुमने मुझे कैसे रोका। इसके बाद विधायक का पुत्र भी आ गया और मुझे आफिस बुलाया गया। विधायक का थाने पर फोन आया और थाना प्रभारी ने कहा कि विधायक से मिल लो।
सिपाही विधायक के आफिस पर गया जहाँ उसे जमकर मारपीट की। सिपाही का कहना है कि मुझे समझौते के लिए आफिस बुलाया था लेकिन वहाँ उन लोगों ने मेरे ऊपर हमला कर दिया। मेरी वर्दी फाड़ की और गालियां दीं। इस वीडियो के माध्यम से पूरा मामला जानें
Post A Comment:
0 comments: