नई दिल्ली- पूरा देश आज दीपावली का त्यौहार मना रहा है। लोग एक दूसरे को बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं। कुछ पटाखा विक्रेता इस बार झांसे में रहे और कई पटाखे खरीद लाये लेकिन प्रदूषण के कारण एनजीटी के आदेश के बाद वो बेंच नहीं पा रहे हैं। कुछ पटाखा विक्रेता चोरी छिपे पटाखा बेंच रहे हैं और पकडे भी जा रहे हैं। कई तो जेल भेजे जा चुके हैं जिनकी दीवाली इस बार काली हो गई। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से सामने आया जहाँ कुछ पटाखा विक्रेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इन्ही पटाखा विक्रेताओं में एक पटाखा विक्रेता की बेटी भी उसके साथ थी। जब पिता को पुलिस ने पकड़ा तब बेटी गिड़गिड़ा रही थी। पुलिस से उन्हें छोड़ देने की बहुत जिद की कर रही थी और पुलिस के उवाहन पर कई बार सिर मारा। पुलिस अधिकारी किसी तरह बच्ची को समझाकर दुकानदार को वहां से लेकर चले गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
उत्तर प्रदेश सरकार सोशल मीडिया पर खास नजर रखती है और ये खबर जब उत्तर प्रदेश के सीएम तक पहुँची तो उन्होंने तुरंत पुलिस अधिकारियों की क्लास लगाईं और पटाखा विक्रेता को पुलिस ने तुरंत छोड़ दिया। मुख्यमंत्री योगी ने बुलंदशहर की घटना को बेहद संवेदनशीलता से लेते हुए ना सिर्फ पटाखा कारोबारी को तत्काल रिहा कराया बल्कि वरिष्ठ अधिकारियों के हाथों उनके व उनकी मासूम बेटी के लिए दीपावली के उपहार व मिठाइयां भी भिजवांईं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्शन लेते हुए दोषी पुलिसवाले के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया है कि पुलिस हर किसी से संवेदनशीलता से पेश आए।
इसके पहले जो हुआ था आपने देखा ही होगा न देखा हो तो देखें
Post A Comment:
0 comments: