नई दिल्ली/ फरीदाबाद: देश के लोग धूमधाम से दीवाली मना रहे हैं। देर शाम दीवाली पूजा शुरू हुई जो अब तक जारी है और रात्रि तक जारी रहेगी। जहाँ एनजीटी और सरकार ने धड़ाम-धड़ाम पर प्रतिबन्ध लगाया है वहाँ भी धड़ाम-धड़ाम देखा जा सकता है। लोगों ने कल ही कहा था कि हम तो पटाखें फोड़ेंगे और फोड़ रहे हैं। पटाखा निर्माताओं की बात करें तो कोरोना लॉकडाउन में वो बड़े फायदे के फिराक में थे और अगस्त से ही पटाखे बनाने लगे थे। यही नहीं पटाखा विक्रेता भी करोड़ों के पटाखे खरीद चुके थे लेकिन अचानक एनजीटी का बड़ा आदेश आया और राज्य सरकारों को सख्त चेतावनी देनी पडी। पुलिस ने भी सख्त कार्यवाही के निर्देश जारी किये।
कल उत्तर प्रदेश में जो कुछ हुआ उसे देख लगा कि पुलिस के सामने इधर कुआं, उधर खाईं हैं। बुलन्दशहर का वीडियो वायरल होने के बाद कई पुलिसकर्मी लाइन हाजिर किये गए इसलिए अन्य शहरों की पुलिस थोड़ी ढीली दिख रही है और इस कारण लोग प्रतिबंधित शहरों में पटाखे फोड़ रहे हैं। आसमान पर इसका उदाहरण दिख रहा है।
सूत्रों की मानें तो पटाखा विक्रेता पटाखों की होम डिलीवरी कर रहे हैं जैसे प्रतिबंधित जगहों पर शराब की होम डिलीवरी होती है। अपना स्टॉक निकाल रहे हैं। जमा पूंजी ही निकल आये इसके लिए पटाखा व्यापारियों ने जुआड़ लगा लिया है। दिवाली भी है और पुलिस भी इंसान है ऐसे में पुलिस हर घर और हर गली नहीं पहुँच सकती। तमाम पुलिसकर्मी छुट्टी पर भी होंगे।
Post A Comment:
0 comments: