नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले की एक खबर आ सुर्ख़ियों में है जहां एक महिला का अपने पति से तीन साल पहले तलाक हो गया था और वो मायके में रह रही थी। मायके में उसने एक बच्चे को जन्म दिया है जिसका दावा है कि बच्चे का पिता उसका वही पति है जिससे तीन साल पहले तलाक हो गया था जबकि पति हैरान है जिला कहना है कि ये कैसे हो सकता है, मैं तो तीन साल से उससे कभी मिला ही नहीं।
अब उसके पति राम आसरे ने फैमिली कोर्ट में अर्जी दी कि बच्चे का डीएनए टेस्ट करवाया जाये। कोर्ट ने अर्जी अस्वीकार कर दी जिसके बाद मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट में पहुँच गया है। हाईकोर्ट में जजों की पीठ ने मामले की सुनवाई की और आदेश दिया कि बच्चे का डीएनए टेस्ट करवाया जाए ताकि पता चले की महिला बेवफा है या राम आसरे ही बच्चे का पिता है। राम आसरे का दावा है कि इन तीन सालों में वो अपने मायके में थी और मैं अपने घर पर और हमारे बीच कोई शारीरिक सम्बन्ध नहीं बने तो ये बच्चा कैसे पैदा हो गया। राम आसरे को आशंका है कि बच्चा किसी और का है। महिला का दावा है कि बच्चा राम आसरे का ही है। अब डीएनए टेस्ट के बाद ही असलियत का पता चलेगा।
Post A Comment:
0 comments: