नई दिल्ली- उप राष्ट्रपति पद से हटने के बाद हामिद अंसारी लगातार विवादित बता देते रहे हैं। अब बयान से सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर घेरा जा रहा है। शशि थरूर की नई किताब 'द बैटल ऑफ बिलॉन्गिंग' के विमोचन के दौरान उन्होंने फिर विवादित बयान देते हुए कहा था कि कोरोना वायरस महामारी संकट से पहले ही भारत दो अन्य महामारियों ''धार्मिक कट्टरता'' और ''आक्रामक राष्ट्रवाद'' का शिकार हो चुका. उन्होंने कहा कि धार्मिक कट्टरता के लिए सरकार के साथ-साथ समाज का भी बखूबी इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कहा कि आक्रामक राष्ट्रवाद के बारे में भी काफी कुछ लिखा गया है ,इसे वैचारिक जहर भी कहा गया है, आक्रामक राष्ट्रवाद के दौरान किसी भी शख्स के अधिकारों की परवाह भी नहीं की जाती है जिससे लोगों के अधिकारों का हनन होता है।
इस बयान के बाद आज सुबह से ही ट्विटर पर हामिद अंसारी ट्रेंड को रहा है। लोगों का कहना है कि ऐसे लोग देश के उप-राष्ट्रपति न जाने कैसे बन गए जिनके मन में जहर भरा है। मेजर सुरेंद्र पूनिया ने लिखा है कि हामिद अंसारी साहब को राष्ट्रवाद से डर लगता है लेकिन PFI (आतंकी संगठन)और ISI से नहीं लगता , ये ISI के चीफ की किताब के launch में जाते हैं जिस ISI ने कश्मीर में आतंकवाद फैलाया,संसद पर हमला करवाया कांग्रेस ने क्या सोच कर इन्हें 10 साल देश का उपराष्ट्रपति बनाया ?क्या खाते हैं येT
हामिद अंसारी साहब को राष्ट्रवाद से डर लगता है लेकिन
— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) November 21, 2020
PFI (आतंकी संगठन)और ISI से नहीं लगता
ये ISI के चीफ की किताब के launch में जाते हैं जिस ISI ने कश्मीर में आतंकवाद फैलाया,संसद पर हमला करवाया
कांग्रेस ने क्या सोच कर इन्हें 10 साल देश का उपराष्ट्रपति बनाया ?क्या खाते हैं ये🤔? https://t.co/2PMUkLD4xo
#HamidAnsari #हामिदअंसारी
— ManushiChillarFan (@ManushiChillar2) November 21, 2020
We respect Muslims like APJ abdul kalam ji not. Muslims like Hamid ansari. RT if agree pic.twitter.com/BKL8cpdtT1
Post A Comment:
0 comments: