चंडीगढ़: कोरोना के कारण हरियाणा में मार्च से ही हरियाणा में स्कूल बंद हैं। गरीब घरों के बच्चे घर से पढ़ाई के साथ साथ अपने माता-पिता के कामकाज में हाथ भी बटाते देखे जा सकते हैं। दीवाली का त्यौहार नजदीक है और आपको तमाम बाजारों में छोटे बच्चे कुछ बेंचते दिख जाएंगे। ऐसे बच्चे मजबूरी में दुकानों पर बैठते हैं क्यू कि कोरोना और महगाई ने देश के करोड़ों गरीबों की कमर तोड़ दी है। सोशल मीडिया पर ऐसे बच्चों की मदद करने की अपील की जा रही है।
ये तस्वीर गुरुग्राम की है। तस्वीर पोस्ट करने वाले अरुण यादव ने लिखा है कि इनका नाम- लक्ष्मी हैं। ये बहन सेक्टर 14 गुरुग्राम की मार्किट में मिट्टी के दिये बेचने आई हैं। आसपास के लोगो से निवेदन हैं कि इनकी दिवाली भी हैप्पी बनाये। मिट्टी के दिये ज़रूर लेके जाये।
गुरुग्राम के पाठक अगर लक्ष्मी की इस दूकान पर जाकर दिये खरीदें या उसकी किसी तरह से मदद करें तो मेरे पास तस्वीर या वीडियो भेजें। 9810788060
Post A Comment:
0 comments: