नई दिल्ली- राजस्थान में कल से गुर्जर आंदोलन शुरू हो गया। गुर्जर समाज के लोगों ने रेलवे पटरियों पर डेरा जमा लिया है जिस कारण कई ट्रेंने रद्द कर दी गईं हैं। कई ट्रेनों के रुट में बदलाव किया गया है। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक़ एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। 1 नवंबर को नई दिल्ली से चल कर मुंबई सेंट्रल के लिए रवाना हुई राजधानी एक्सप्रेस को मथुरा, आगरा, झांसी, बीना, नागदा हो कर चलाया जाएगा. हजरत निजामुद्दीन से मुंबई सेंट्रल के लिए चलने वाली राजधानी स्पेशल ट्रेन भी इसी रूट से चलाई जाएगी. निजामुद्दीन कोटा (जनशताब्दी एक्सप्रेस) भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर, सवाई माधोपुर होते हुए कोटा आएगी. अवध एक्सप्रेस आज सवाई मधोपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट होकर चलाई जाएगी।
आज कोटा देहरादून (नंदा देवी एक्सप्रेस) को सवाई माधोपुर, जयपुर, दिल्ली होकर चलाया जा रहा है। नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल (राजधानी एक्सप्रेस) को मथुरा, आगरा केंट, झांसी, बीना, संत हिरदाराम नगर, नागदा होकर बदले हुए रूट के हिसाब से चलाया जाएगा। राजधानी एक्सप्रेस को मथुरा, आगरा केंट, झांसी, बीना, संत हिरदाराम नगर, नागदा होकर चलाया जाएगा. अमृतसर-बांद्रा टर्मिनल (पश्चिम एक्सप्रेस) मथुरा, आगरा केंट, झांसी, बीना, संत हिरदाराम नगर, नागदा होकर चलाई जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: