अनूप कुमार सैनी हरियाणा अब तक : रोहतक में सोनीपत स्टैंड स्थित पिज्जा बीन में दीपावली की रात करीब 10 बजे आग लग गई। आग लगने का कारण डी-फ्रिज में शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। आग लगने से पिज्जा बीन के मालिक कृष्ण छारिया को करीब 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने से 2 डी-फ्रिज, 3 एसी, एक एलईडी, 2 पिज्जा मशीन, , एक पैंस फ्राईव, दुकान की सारी वायर और फ्रिज के अन्दर और ऊपर रखा सारा सामान जल कर राख हो गया।
पिज्जा बीन के मालिक कृष्ण छारिया ने बताया कि पड़ौसी रौनक ने दुकान से धुंआ निकलता देख उसे और फायर ब्रिगेड को फोन कर सूचना दी। उन्होंने बताया कि वे जब दुकान पर आए तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग बुझा दी थी। इस संबंध में पुलिस को सूचना दे दी है। कृष्ण छारिया के अनुसार आग लगने से उसे करीब 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
Post A Comment:
0 comments: