चंडीगढ़- हरियाणा के पानीपत और सोनीपत जिलों में जहरीली शराब से दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत का मामला आज विधानसभा में जोरशोर से उठाया गया और सरकार को घेरा गया। अब फरीदाबाद से भी कुछ वैसी ही खबर आ रही है जहाँ कहा जा रहा है कि जहरीली शराब पीने से गांव मछगर निवासी दो व्यक्ति कृष्ण पुत्र श्री सुखबीर ,रूपलाल पुत्र करण सिंह की हुई मृत्यु, वही दो की हालत गंभीर एक व्यक्ति की आंखों की रोशनी चली गई है। एक और व्यक्ति की हालत गंभीर है और टोटल चार व्यक्ति इस जहरीली शराब का शिकार बने हैं।
अभी तक सूत्रों द्वारा ही ये जानकारी मिली है और सूत्रों की मानें तो मृतक रूपलाल के पिता हाल ही में नायब तहसीलदार रिटायर हुए हैं और रूपलाल नेवी में तैनात था और छुट्टियों में अपने गांव आया हुआ था। मृतक का दाह संस्कार अभी कुछ देर पहले किया गया। लोग काफी नाराज दिखे। लोगो का कहना है कि चारो लोगो ने एक साथ शराब पी थी जो अवैध रूप से शराब बेंचने वाले से मंगाई गई थी।
Post A Comment:
0 comments: