चंडीगढ़: हरियाणा दिवस के अवसर पर कल प्रदेश के लाखों लोगों के पास सीएम मनोहर लाल का रिकार्डेड फोन आया। इस अवसर पर सरकार ने अपनी जमकर पीठ थपथपाई। विकास के बड़े दावे किये गए। जमीन पर कुछ खास नहीं दिख रहा है शायद इसी लिए लोग सीएम मनोहर लाल को घेरते रहते हैं। सीएम ने कल ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर लिखा कि एक जमाना था कि छोटी सी चीज के लिए तहसीलदार, पटवारी, डी सी ऑफिस के चक्कर काटने पड़ते थे और अब घर बैठे ऑनलाइन हम सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। लोग लिख रहे हैं कि सीएम साहब ये सब सुविधाएँ आप को ही घर बैठे मिलती होंगी। जनता को अब भी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
इसी पोस्ट पर एक युवक ने लिखा कि
प्याली-हार्डवेयर रोड की बात करें तो ये अब भी वैसा ही है। दो दिन पहले सीएम और सीएमओ को ये वीडियो ट्वीट किया अब तक कोई जबाब नहीं आया। इसके पहले जब इंजीनियर की इस सड़क पर मौत हुई तब तमाम लोग डीसी दफ्तर पहुंचे थे। कुछ नहीं हुआ। इस सड़क को लेकर तीन साल पहले कई दिनों तक लोगों ने धरना दिया तब भी अब तक को नहीं जागा इसी लिए कहा जा रहा है कि शायद फरीदाबाद हरियाणा में नहीं है? क्यू कि नए मुख्य सचिव ने भी आते ही प्रदेश की सभी सड़कों की मरम्मत की बात कही थी लेकिन शायद फरीदाबाद हरियाणा में नहीं है?
6 वर्षों से विकास का इन्तजार कर रही है फरीदाबाद की ये सड़क, प्याली- हार्डवेयर रोड के गड्ढों ने हाल में ले ली इंजीनियर की जान, गहरी नींद में हैं फरीदाबाद के सत्ताधारी नेता, @mlkhattar Sir कुछ करें, इस सड़क से 50 हजार से ज्यादा लोग रोजाना आते जाते हैं @cmohry @Mcf_Faridabad pic.twitter.com/9MxrN8mt9s
— Puspendra Singh Rajput हरियाणा अब तक (@psrajput75) November 1, 2020
देखें सीएम मनोहर लाल को कैसे घेर रहे हैं लोग उनके वीडियो पर
पटवारी डीसी और तहसीलदार यह सब तो गरीबों से मिलते कहां है माननीय महोदय यह तो सिर्फ इतना बोल देते हैं गरीबों को ठीक है कल आ जाना परसों आ जाना इनके पास गरीबों को चक्कर कटवाने के अलावा और कोई काम नहीं है माननीय महोदय
— sidharth Rajput (@Sourabh75856894) November 1, 2020
Main toh aaj bhi kaat rha hun..bawal tehsil k frjiwade k chkkr me..koi sunwai nhi...fauj me hun...nokri krun ya chkkr kaatun?? Farjibtreeke se jamabndi kharij kr registery pr registery ho gyi...khn jayein....sharam bchi hi nhi...kis liye?? Sirf chand rishwat k liye??— Sandeep Yaduvanshi (@Sandydhinchak) November 1, 2020
Post A Comment:
0 comments: