फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच DLF की टीम ने वर्ष 2018 में फरीदाबाद के पाली गाँव से गौ तस्करी करने के जुर्म में आरोपी जावेद उर्फ़ जब्बारी को गुप्त सूत्रों की सूचना पर गाँव धौज से गिरफ्तार किया है|
आरोपी ने वर्ष 2018 में अपने 6 साथियों के साथ फरीदाबाद के पाली गाँव से 3 गाय पिकअप में भरी थी और उसे लेकर बेचने के लिए जा रहे थे| रास्ते में जब उन्हें थाना डबुआ की पुलिस टीम ने चेकिंग के लिए रोका तो उन्होंने पुलिस टीम पर गाड़ी चढाने की कोशिश की और वहां से भाग गए| बाद में पुलिस टीम ने पीछा करके उस गाड़ी को रोकने की कोशिश की| खुद को पुलिस की गिरफ्त में आता देख सभी आरोपी गाड़ी छोड़कर भाग गए| पुलिस टीम द्वारा गाय सहित गाडी अपने कब्जे में ले ली गई जिसमे 2 जिन्दा कारतूस मिले थे|
इस पर आरोपी व उसके 6 अन्य साथियों पर थाना डबुआ में लापरवाही से गाड़ी चलाकर पुलिस टीम पर हमला करने के जुर्म में भारतीय दंड संहिता की धाराओं, गाय की अवैध तस्करी के जुर्म में पशु करुरता अधिनियम व हरियाणा गौरक्षक सरंक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया| आरोपी जावेद उर्फ़ जब्बारी पुत्र समसुदीन, गाँव धौज फरीदाबाद का रहने वाला है जिसे आज अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है और उसके अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है|
Post A Comment:
0 comments: