फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच 48 ने थाना ओल्ड एरिया में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दीपक निवासी बसेलवा कॉलोनी फरीदाबाद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ थाना ओल्ड में आईपीसी की धारा 457, 380, 201, के तहत मामला दर्ज है।
पुलिस ने आरोपी से ₹20000 कैश, सोने की 1 गले की कंठी, सोने की 1 जोड़ी झुमकी, तीन अंगूठी सोना, सोने का मंगलसूत्र, 2 जोड़ी पाजेब चांदी, एक कान के सुई धागा बरामद किया है। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसके माता पिता की मृत्यु हो चुकी है उसके पास कोई काम धंधा नहीं है जिसके चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
Post A Comment:
0 comments: