फरीदाबाद - किसान आंदोलन और ट्रेंड यूनियनों की हड़ताल के मद्देनजर आज फरीदाबाद पुलिस बेहद चौकन्नी है। किसानों के 'दिल्ली चलो' आंदोलन के मद्देनज़र फरीदाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। फरीदाबाद पुलिस के मुताबिक़ हमारी टीम हर बॉर्डर पर तैनात है, हमें सरकार और विभाग के तरफ से निर्देश दिया गया है कि किसानों को 26-27 नवंबर को दिल्ली में प्रवेश न होने दिया जाए"
आपको बता दें कि पंजाब और हरियाणा के किसान आज दिल्ली कूच कर रहे हैं। फरीदाबाद पुलिस सुबह से ही सतर्क है। कर्मचारी संगठन भी आज हड़ताल पर रहेंगे जिसके लिए कई दिन पहले ट्रेड यूनियनों ने एलान किया था जिसे देखते हुए 15 सौ से अधिक पुलिस कर्मी पूरे जिले में तैनात किये गए हैं।
Post A Comment:
0 comments: