Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

प्रशासन की लापरवाही से काली दीवाली मना सकते हैं हरियाणा पर्यटन निगम के कर्मचारी

Faridabad-News-Protest-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 फरीदाबाद 11नवम्बर। हरियाणा पर्यटन निगम प्रशासन की लापरवाही से कर्मचारी काली दीवाली मनाने पर मजबूर होंगे । पर्यटन निगम के होटल राजहंस सूरजकुंड, सनबर्ड मोटल हरमिटेज हटस सूरजकुंड, बड़खल झील, अरावली गोल्फ कोर्स, मैगपाई, नाहर सिंह महल के सैकड़ों कर्मचारियों ने राज्य उपप्रधान डिगम्बर डागर संगठन सचिव  टीकाराम, सचिव लच्छीराम शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, बड़खल के प्रधान सूरेन्द्र चांदना,मैगपाई के प्रधान कल्लु राम , राजहंस सूरजकुंड प्रधान मुरारी लाल के नेतृत्व में ज़ोरदार प्रर्दशन किया। संघ महासचिव युद्धवीर सिंह खत्री ने बुधवार को कटोरा लेकर प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि  20 अक्टूबर को माननीय कुंवरपाल गुर्जर पर्यटन मंत्री के आश्वासन के बाद भी कोरोना योद्धाओं का बिल पर्यटन निगम प्रशासन सरकार से जल्द लेने में नाकाम रहे हैं जिसका खामियाजा पांच महीने का रोका हुआ वेतन न मिलने से गरीब मजबूर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भुगत रहे हैं जिससे गुस्साए कर्मचारियों ने सरकार व पर्यटन निगम प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए अरावली गोल्फ कोर्स से बीके चौक होते हुए निलम पुल कटोरा लेकर  भीख मांगते हुए प्रर्दशन किया। उन्होंने कहा कि वेतन न मिलने से पर्यटन निगम कर्मचारी काली दीवाली मनाने पर मजबूर है जो 26 नवंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होकर कामकाज ठप करेंगे। 

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला सचिव बलबीर बालगुहेर ने पर्यटन कर्मचारियों के वेतन को लेकर माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार से अपील करते हुए कहा कि तुरंत हस्तक्षेप करते हुए हरियाणा पर्यटन निगम कर्मचारियों को बकाया वेतन जल्द जारी करने की पहल करें ताकि पर्यटन निगम कर्मचारी काली दीवाली मनाने पर मजबूर न हो। प्रदर्शनकारियों को नगरपालिका कर्मचारी संघ के जिला सचिव श्री नंद ढकोलिया, जितेंद्र कुमार,कुंदन लाल, अशोक कुमार, सुभाष चन्द्र बिधुड़ी, राजेश यादव,डबचिक के प्रधान महावीर ने भी सम्बोधित किया।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: