Faridabad-20-11-2020- बीती रात दुर्गा कालोनी में बिहार के रहने वाली प्रवासी परिवार की बेटी के अपहरण का मामला सामने आया जिसमे परिजनों ने इकराम खान और उसके कुछ साथियों पर गंभीर आरोप लगाए,पीड़ित पक्ष का कहना है कि पूरा परिवार छठ पूजा की तैयारी में लगा हुआ था तभी अचानक दर्जनों बदमाश घर मे घुश गए और नाबालिग बेटी को जबरदस्ती उठा कर ले जाने लगे जब परिवार के लोगो ने छुड़ाने के प्रयास किया तो पूरे परिवार के साथ मारपीट की और बीचबचाव कर रहे अविनाश को गंभीर चोट पंहुचाई और मोबाइल छीन लिया और लड़की को जबरदस्ती ले जाने लगे।जिस पर परिजनों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर देर रात फोन कर दिया ।
पुलिस मौके पर पँहुच कर पीड़ित पक्ष को फैसले का दबाव बनाने लगी तो प्रवासी समाज के लोगों प्रवासी नेता संतोष यादव को सूचना दी और मामला गंभीर रूप ले गया और पुलिस से आम आदमी पार्टी के नेता संतोष यादव की झड़प हो गई और देर रात पीड़ित परिजनों के साथ बीके अस्पताल में मेडिकल और इलाज तक संतोष यादव रहे और उच्च अधिकारियों से सख्त कार्यवाही के लिए बात की इस मौके पर संतोष यादव ने कहा कि बेटियों के साथ अत्याचार दिन पर दिन बढ़ रहा है प्रसाशन से मांग है कि निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों को सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए ताकि गुंडागर्दी को बढ़ावा न मिले।
Post A Comment:
0 comments: