नई दिल्ली- देश में कोरोना के नाम पर बड़ा खेल भी जारी है। फर्जी रिपोर्ट के कई मामले सामने आ चुके हैं जहाँ कुछ लोग निगेटिव पॉजिटिव का खेल खेल रहे हैं। अब हरियाणा के गुरुग्राम से एक मामला सामने आया है जहाँ फर्जी रिपोर्ट बनाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे कोई भी निगिटिव-पॉजिटिव रिपोर्ट बनवा सकता था।
गुरुग्राम के ड्रग कंट्रोलर ऑफिसर अमनदीप चौहान ने मीडिया को बताया कि कुछ लोगों ने इन लोगों से फर्जी निगेटिव सर्टिफिकेट लेने के अमेरिका की यात्रा की है और कुछ लोगों ने छुट्टी लेने के लिए कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट तैयार करवाई है। आपको बता दें कि गुरुग्राम और फरीदाबाद में पॉजिटिव मामलों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ रही है। कहीं कोई और खेल तो नहीं चल रहा है। 1000-2000 देकर फर्जी पॉजिटिव रिपोर्ट बनवाकर अगर 15 दिन घर में आराम करने को मिल जाये तो बहुत लोग ऐसा खेल खेल सकते हैं। घर बैठे पगार लेने के लिए? जांच की जरूरत है।
Post A Comment:
0 comments: