चंडीगढ़, 19 नवंबर-हरियाणा में दो दिन पहले आई बारिश के कारण अगर किसानों की फसल अनाज मंडियों में किसी अधिकारी की गलती से खराब हुई है तो आरोपी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज प्रैस कान्फ्रैंस में यह जानकारी दी। एक अन्य जानकारी सांझा करते हुए उन्होंने बताया कि पिछले दिनों करनाल में शिकायत मिली थी कि वहां पर दूसरे राज्यों से आई अन-रजिस्टर्ड धान की खरीद हरियाणा के किसानों के नाम पर की जा रही है, जांच करने पर जिस आढ़ती की मिलीभगत पाई गई उसका लाइसेंस रद्द कर दिया गया है वहीं एक मीलर को अलॉट किया गया धान भी वापस कर लिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: