फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त मुख्यालय डॉक्टर अर्पित जैन ने आज अपने कार्यालय सेक्टर 21c में पूर्वांचल समाज के लोगों के साथ छठ पूजा को लेकर मीटिंग का आयोजन किया। मीटिंग में डीसीपी मुख्यालय डॉक्टर अर्पित जैन ने कहा कि जैसा कि सभी जानते हैं कोरोनावायरस महामारी अपने चरम पर है ऐसे में इस बार हम सब छठ पूजा घर पर ही आयोजित करेंगे।
इस दौरान पूर्वांचल समाज के मनोज चौधरी, नेशनल प्रेसिडेंट प्रवासी विकास परिषद ट्रस्ट, सिन्हा, संजय सिंह,घूरन झा, संतोष राठौर, हरेंद्र बढ़ाना मौजूद रहे। पुलिस उपायुक्त महोदय ने कहा कि मैं सभी पूर्वांचल समाज के लोगों से अपील करता हूं कि वह सभी कोरोनावायरस को देखते हुए छठ पूजा के दौरान पूजा अर्चना अपने घर पर ही करें।
आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है जिस वजह से दिल्ली सरकार ने भी आज सख्त निर्णय लिए और वहां भी सीएम केजरीवाल ने घर से ही छठ मनाने की अपील की। फरीदाबाद में भी कुछ दिनों से मामले बढ़ रहे हैं इसलिए डीसीपी ने ये अपील की है। जान है तो जहान है। त्यौहार घर से ही मनाएं ताकि आप सपरिवार सुरक्षित रहें। अगले दिन किसी अस्पताल में कराहना न पड़े।
Post A Comment:
0 comments: