नई दिल्ली:सोशल मीडिया पर एक युवक ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसका कहना है कि 5000 हजार रूपये के लोन के लिए उसे और उसके परिवार को किसी ने भद्दी-भद्दी गालियां दी है। युवक का कहना है कि दिल्ली पुलिस कहती है कि गाली देना कोई अपराध नहीं है इसलिए कोई कार्यवाही नहीं होगी।
युवक का कहना है कि मेरी किडनी निकालकर बेंच दो अगर कोई कार्यवाही नहीं करनी है ,युवक देश के क़ानून पर सवाल उठा रहे हैं। आत्महत्या की बात कर रहा है। बोल रहा है कि मैं लाइव आत्महत्या करूंगा अगर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो। युवक के वीडियो पर डीसीपी द्वारका दिल्ली ने ऐक्शन लिया है। स्थानीय थाना प्रभारी को कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं। स्क्रीन शॉट देखें उसके नीचे युवक का वीडियो है जो उसने ट्विटर पर पोस्ट है।
@DCPDwarka@DelhiPolice @CPDelhi @aajtak
— Neeraj from bharat (@neerajverma878) November 17, 2020
@RBI @HMOIndia @ZeeNewsEnglish aaj agar action nahi hua to mai karunga sucide aise kanoon ka miss use karne wallo 0ar koi karwahi nahi karto apki police to mujhe aise system se nafrat hai hame kidney lelo https://t.co/EhSV3sKDRJ
— Neeraj from bharat (@neerajverma878) November 17, 2020
Post A Comment:
0 comments: