नई दिल्ली- दिल्ली सरकार ने बेकाबू होते जा रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए आज कई अहम् निर्णंय लिए हैं। दिल्ली के मुख्य्मंत्री अरविन्द केजरीवाल का कहना है कि कोरोना के लिए बेड्स बढ़ाने के लिए अहम निर्णय लिया गया है। सभी प्राइवेट अस्पतालों में ICU के 80% बेड और नॉन ICU बेड 60% तक आरक्षित किए जा रहे है।
छठ पूजा को देखते हुए उन्होंने कहा कि आप छठ पर्व मनाएं लेकिन बाहर किसी तालाब में एक साथ न उतरे।अगर कोई सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क के पाया जाता है तो उस पर 2000 रुपये का जुर्माना लगेगा। उन्होंने कहा कि हम तो चाहते हैं कि आप लोग बहुत अच्छे ढंग से छठ पर्व मनाएं। लेकिन अगर आप एक साथ तालाब या नदी में जाएंगे तो उसमें से अगर किसी एक को भी कोरोना हुआ तो वो पानी के जरिए वायरस फैल जाएगा और आप सबको कोरोना हो जाएगा, तो इसलिए आप इस बार ये पर्व आप अपने घर पर मनाएं।
उन्होंने सर्वदलीय बैठक में सभी पार्टी से कहा कि दिल्ली के लोगों के लिए यह समय बहुत कठिन है जब कोरोना के मामले बहुत ही बढ़ रहे हैं। इस समय हमें राजनीति नहीं करनी चाहिए है बल्कि इस समय हमें लोगों की सेवा करनी चाहिए। इस बात पर सभी पार्टियों ने सहमति रखी।
Post A Comment:
0 comments: