फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त श्री ओ पी द्वारा दिए गए निर्देशों पर कार्य करते हुए थाना डबुआ की पुलिस टीम ने लापता 6 वर्षीय लड़की नेहा (बदला हुआ नाम) को शिकायत मिलने के मात्र 3 घंटे में कड़ी मुशक्कत के बाद सकुशल बरामद करके उनके माता-पिता के हवाले कर दिया| थाना डबुआ प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार के नेतृत्व व सूझ-बूझ से सीसीटीवी फुटेज की सहायता से लड़की की तलाश की गई|
घटना दरअसल डबुआ थाना क्षेत्र के 27 फुट रोड़ की है| नेहा के पिता ने रात को लगभग 9 बजे थाना डबुआ शिकायत में शिकायत दी थी की उनकी 6 वर्षीय लड़की नेहा घर से गायब हो गई है| दरअसल लड़की के माता-पिता डबुआ में किराए पर रहते हैं और फैक्ट्री में मजदूरी का कार्य करते हैं| शाम को जब लड़की के माता-पिता कार्य से वापिस घर आए तो उन्होंने अपनी लड़की को घर पर न पाकर आस-पास के क्षेत्र में उसकी तलाश की परन्तु इसमें उनको कोई सफलता नहीं मिली| इसके पश्चात् उन्होंने थाने में इसकी शिकायत दी| उनकी शिकायत पर थाना डबुआ में मुकदमा दर्ज कर लिया गया और लड़की की तलाश शुरू कर दी गई|
डबुआ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने शिकायत पर कार्यवाही करते हुए स्वयं जाकर लड़की के घर के आस-पास लगे सीसीटीवी की फुटेज निकाली जिसमे लड़की पाली रोड़ की तरफ जाती दिखाई दी| इसके पश्चात् थाना प्रभारी ने अपने थाना के पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीम बनाई और उन्हें पाली रोड़ की तरफ अलग-अलग क्षेत्र में लड़की की तलाश करने के लिए भेज दिए|
पुलिस टीम ने लड़की की तलाश करने के लिए क्षेत्र के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी| काफी देर तक पूछताछ करने पर पता चला कि दिन के समय एक छोटी बच्ची वहां सड़क पर रो रही थी और एक बुजुर्ग महिला उसे अपने साथ ले गई थी| फिर लोगों द्वारा उस बुजुर्ग महिला के घर का पता पूछकर पुलिस टीम उस बुजुर्ग महिला के घर गई जहाँ पर उस छोटी लड़की को सकुशल पाया गया| बुजुर्ग महिला ने बताया कि वह बच्ची को पुलिस थाने ले जाने में असमर्थ थी इसलिए इसे रोता देखकर इसे अपने साथ ले आई|
इसके पश्चात् लड़की को सकुशल उस घर से बरामद करके लड़की के माता-पिता के हवाले कर दिया गया| अपनी बेटी को वापिस पाकर उनके परिवारजन बहुत खुश हुए और इसके लिए उन्होंने पुलिस आयुक्त श्री ओ पी सिंह, थाना डबुआ प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप और बीटकर्मियों के साथ-साथ पूरी फरीदाबाद पुलिस का धन्यवाद किया|
Post A Comment:
0 comments: