Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

बिना मास्क बाजार जाना, कोरोना को घर आने का न्योता देना- अर्पित जैन, DCP Faridabad

DCP-Arpit-Jain-Faridabad
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

 

फरीदाबाद - पुलिस ने अभी तक 2,34,157 लोगों को कोविड-19 के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ उल्लंघन करने वाले 50,482 लोगों के चालान काटकर 2 करोड़,52 लाख,41हजार रुपयों का जुर्माना किया गया है। सभी थाना-चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने थानाक्षेत्रों में जो बारातघर, बैंक्वेट हाल व धर्मशालाओं है वहां पुलिसकर्मियों की सादी वर्दी में ड्यूटी लगाकर वहां निगरानी रखें और सरकार के आदेशों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ कानून के तहत कार्यवाही करें|

फरीदाबाद: पुलिस कोरोनावायरस के चलते लगातार लोगों को जागरूक कर रही है।इसके साथ ही सवास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के चालान भी काटे जा रहे हैं| फरीदाबाद पुलिस ने बीते एक दिन में मास्क ना पहनने वाले 1520 लोगों के चालान किए हैं। इसके अलावा बीते एक दिन में ही 10048 लोगों को जागरूक भी किया है। इसके अलावा पुलिस ने कोरोनावायरस के दौरान अभी तक 50,482 लोगों के चालान किए हैं और साथ ही नुक्कड़ सभाएं करके 2,34,157 लोगों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक भी किया है।

पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, डॉक्टर अर्पित जैन ने कहा कि हमारा मकसद लोगों के चालान काटकर उन्हें आर्थिक नुकसान पहुँचाना नहीं है बल्कि उन्हें कोरोनो महामारी के प्रति जागरूक करके उन्हें महामारी से बचाना है। जो लोग जागरूक करने के पश्चात् भी दिशा-निर्देशों की पालना नहीं कर रहे पुलिस अधिकारी उन व्यक्तियों के मास्क के चालान काट रहे हैं ताकि चालान कटने के पश्चात् उनको सबक मिले और वो मास्क लगाकर अपने आपको महामारी से बचा सके| 

उन्होंने कहा कि बिना कार्य लोग अपने घरों से बाहर न घुमे ताकि आप और आपका परिवार इस महामारी से बच सके| जब लोग घर से बाहर बिना मास्क लगाए बाजार जाकर वापिस आते हैं तो वह स्वयं कोरोना को अपने घर आने का न्यौता देते हैं जो उनके और उनके परिवार, दोनों के लिए घातक है| 

इसलिए फरीदाबाद पुलिस का सभी नागरिकों से अनुरोध है कि कोरोना से बचने के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन करें| घर से बाहर केवल आवश्यक कार्यों के लिए ही निकलें, मास्क लगाएं, सेनिटाईजर का समय-समय पर प्रयोग करें व उचित दूरी बनाए रखें।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: